icon1

Book Your

Appointment

icon1

Get Free

Expert Advice

icon1

You Can Easily

Join Our Team

about-img

Welcome to Bar Association Dungarpur

डूंगरपुर रियासत सदाही एक सशक्त शासकों एवं सन्त मावजी भविष्य वेत्ता तथा स्वतंन्त्रता सेनानी की धरती रही है। जो आजादी के बाद राजस्थान का सबसे छोटा अनुसूचित जनजाति बाहुल्य का जिला होकर टी. एस.पी. घोषित क्षेत्र है। प्राचीन न्याय व्यवस्था के प्रमुख महारावल (King) थे जिन्होंने स्वतंत्र न्याय व्यवस्था के लिये रियासत काल में उच्च न्यायालय का गठन किया गया। यह गौरव की बात है कि यहॉ केउच्च न्यायालय में न्यायाधिपति जस्टीक शितलवाड़ नियुक्त हुए थे।

यह एक विश्व में सम्मान प्राप्त छोटी सी रियासत के राज परिवार में पैदा हुए स्व० नागेन्द्रसिंहजी ने विश्व न्यायालय के दो बार अध्यक्ष पद को गरीमामय सुशोभित कर डूंगरपुर जिलों के साथ-साथ विश्व में भारत को गौरवान्वित करने का श्रेय पाया है। यह स्व० डॉ० नागेन्द्रसिंहजी की जन्म स्थली है इससे हमारा बार एसोसिएशन एवं जिला गौरवान्वित है। स्व० डॉ० सम्बोधन उनकी गरीमा को बढ़ाया है।

हमारे जिले की बार एसोसिएशन की विश्वसनीयता एवं प्रमुखता के साथ साथ राजनैतिक प्रभुत्व पुरे राजस्थान ही नहीं वरन् सम्पूर्ण भारत मे रही है। जिले एडवोकेट्स की राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रमुखता रही है। राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष, मंत्री सांसद, विधायक, नगरपालिका के अध्यक्ष, जिला प्रमुख, प्रधान, जिला परिषद् सदस्य एवं नगरपालिका/परिषद् के सदस्य रहे है। जिले के एडवोकेट उच्च स्तरीय धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख रहने के साथ राज्य एवं जिला स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रमुख रहकर बार एसोसिएशन के गौरव को बढ़ाया है।

बार एसोसिएशन डूंगरपुर के सदस्यों का सदा न्याय के निष्पादन में एवं सही न्याय दिलाने के लिये पूर्ण सहयोग रहा है। न्यायाधीश एवं बार सदस्यों का सदा ही अच्छा एवं स्वस्थ परम्पराओं के अनुरूप तालमेल रहा है, जिससे न्यायिक अधिकारियों केमन में सदा बार एसोसिएशन डूंगरपुर की छवि कायम रहती है।

बार एसोसिएशन द्वारा न्यायालय परिसर के विकास के प्रयास किये जाते रहे है। और यह क्रम जारी रहेगा। डूंगरपुर बार एक संगठित एसोसिएशन है तथा इसके पूर्व सदस्यों एवं उनके मार्गदर्शन को सदा याद किया जाता रहा है। यह संकलन (डायरेक्टरी) मात्र सम्पर्क का प्रतीक नहीं होकर डूंगरपुर बार एसोसिएशन के गौरव एवं सम्मान का प्रतीक/इतिहास है। इसमें संकलित यादें प्रेरणादायक है। आजादी के बाद डूंगरपुर में मात्र जिला मजिस्ट्रट एवं सिविल जज तथा प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के ही न्यायालय थे मगर वर्तमान में माननीय उच्च न्यायालय के अलावा लगभग सभी प्रकार के न्यायालय विद्यमान हैं, कमी पूर्ति के लिये डूंगरपुर का यह बार एसोसिएशन सतत् प्रयत्नशील है। यहां का नेतृत्व सर्व सम्मत, सशक्त एवं नेतृत्व शक्ति सम्पन्न एडवोकेट्स के माध्यम से संचालित होता है।

अतः हम बार एसोसिएशन, जनता एवं न्यायिक अधिकारियों की प्रेरणा एवं सहयोग सहायता से निष्पक्ष एव सही न्याय दिलाने में सहयोग एवं सहायता कर पा रहे है। हमारा सदा प्रयास रहा है और रहेगा कि हम अभावग्रस्त, पीड़ित, गरीब को सहयोग कर सकें।

Area Of Practice

How Can We Help You

parents

Family Law

Family law addresses issues like divorce, custody, and support to help resolve family matters legally.

Personal Injury

Personal Injury

Personal injury law helps individuals seek compensation for injuries caused by accidents or negligence.

Business Law

Business Law

Business law governs the formation, operation, and regulation of businesses, compliance, and disputes.

Criminal Law

Criminal Law

Criminal law involves the prosecution and defense of individuals charged with crimes, focusing on justice and legal accountability.

Education Law

Education Law

Education law addresses legal issues in schools, covering student rights, teacher regulations, and educational policies.

Real Estate Law

Real Estate Law

Real estate law governs transactions related to property, including buying, selling, leasing, and property disputes.

95%

Cases Won

863

Trusted Client

216+

Dedicated Lawyer

25%

Case Dismissed

For Our Honorabe Clients

Free Consulting

Call us 24/7 at (888)123-4567 or fill out the form.

We're here to help! Reach out anytime, and our team will get back to you promptly to provide the support you need.